क्या जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल ?
क्या जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल ?

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज बड़ा दिन है. सुप्रीम कोर्ट में शराब नीति केस से जुड़े CBI केस में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था. इस बीच, AAP ने गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई के लिए एक नया अभियान शुरू किया। पार्टी ने नया नारा भी दिया है कि मनीष सिसोदिया आ गए केजरीवाल आएंगे। इसके बाद अब आज अरविंद केजरीवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज बड़ा दिन है, जो दिल्ली आबकारी नीति के मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। हालांकि, सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है. इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सीएम को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया था. इस बीच 14 अगस्त को कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वह अपना जवाब दें। इसके बाद आज एजेंसी अदालत में अपना जवाब दाखिल करेगी। इस जवाब को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में बड़ा आदेश जारी किया जा सकता है। आप नेताओं को उम्मीद है की कोर्ट से आज केजरीवाल को राहत मिल सकती है।

उधर, AAP ने इससे पहले शुक्रवार को CM अरविंद केजरीवाल को लेकर नया कैंपेन लॉन्च किया। पार्टी ने कहा कि तानाशाह की जेल की दीवारें तोड़कर केजरीवाल बाहर आएंगे। जैसे मनीष सिसोदिया आए। पार्टी ने ने एक नारा भी दिया है: मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल आएंगे। ऐसे में अब आज सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका हुआ है।

ALSO READ

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता कांड के बाद CM ममता की PM मोदी को चिट्ठी, कर दी ये बड़ी मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here