Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections

नई दिल्लीः हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में एकजुट करने में जुट गईं. इस बीच हरियाणा के रेवाड़ी विधानसभा से सांसद और लालू प्रसाद के दामाद चिरंजीव राव ने बड़ा दावा ठोक दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं टिकट कंफर्म नहीं होने के बावजूद चिरंजीव ने नोमिनेशन की डेट भी फाइनल कर दी है।

दरअसल, लालू प्रसाद के दामाद चिरंजीव राव ने रविवार को अपने रेवाडी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव संबंधी बैठक के दौरान अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड कार्यकर्ताओं के समक्ष पेश किया। इस दौरान अपने पिता कैप्टन अजय सिंह यादव की मौजूदगी में चिरंजीव ने खुद को डिप्टी CM का प्रबल दावेदार घोषित कर दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने नामांकन की तारीख भी तय कर दी।

बैठक के दौरान लालू के दामाद ने कहा कि अगर रेवाड़ी की जनता उन्हें इस बार भी विधायक चुनती है तो राज्य में सरकार बनने पर वह डिप्टी CM पद के दावेदार होंगे। उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षा सभी की होती है और महत्वकांक्षा रखना कोई गलत बात नहीं है। ऐसी ही महत्वकांक्षा मेरी भी है। 2019 के चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया था। इस दौरान उन्होंने आगामी 9 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की बात कही। चिरंजीव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि 9 अंक शुभ और साहस का प्रतीक है। मेरी खुद की गाड़ी का नंबर 9 है। चिरंजीव राव की गाड़ी का नंबर भी 9 ही है, इसलिए 9 तारीख को ही पर्चा दाखिल किया जाएगा।

ALSO READ

Champai Soren: चंपई सोरेने के कोल्हान में झामुमो के बागी BJP में होते हैं हिट; संताल में मिसफिट, समझें राजनीती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here