'मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं, अभी जहां हूं वहीं हूं'
'मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं, अभी जहां हूं वहीं हूं'

नई दिल्लीः हेमंत सोरेन को झटका देने के बाद विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की और कहा कि वह अपने निजी काम से दिल्ली पहुंचे हैं और फिलहाल जहां हैं वहीं हैं। पाला बदलने के सवाल पर चंपई ने गोलमटोल जवाब दिया और वहां से रवाना हो गए.

दरअसल, ऐसी आशंका है कि चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाने से आम चुनाव से पहले झामुमो में बड़ी टूट हो सकती है. बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन आज कुछ विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. चंपई सोरेन के साथ 6 विधायक दिल्ली पहुंचने की बात कही जा रही है और तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। तमाम अटकलों के बावजूद चंपई सोरेन ने खुद कहा कि वह अपने निजी कार्य से दिल्ली पहुंचे हैं हालांकि यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। चंपई सोरेने ने दिल्ली एयरपोर्ट पर गोलमटोल जबाव देते हुए कहा कि वह अपने निजी काम से दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी दिल्ली में रहती है और ही देखने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि निजी काम से दिल्ली आना-जाना होते रहता है और निजी काम से ही आज भी दिल्ली आए हैं। अभी हम कहां पर हैं वहीं पर हैं। बीजेपी ज्वाइन करेंगे? इस सवाल पर चंपई ने कहा कि हमने कह दिया है कि हम कहां पर हैं फिलहाल वहीं हैं। वहीं कोलकाता में बीजेपी नेता से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई मुलाकात नहीं हुई है।

ALSO READ

विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में खेला, 5 विधायकों संग दिल्ली पहुंचे पूर्व सं चंपई सोरेन; BJP में होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here