विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में खेला
विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में खेला

रांची/झारखंड: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले खूब सियासी दांव-पेंच देखने को मिले. CM हेमंत सोरेन को बड़ा झटका देते हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन पार्टी के 5 अन्य विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। दोपहर 3 बजे चंपई सोरेन सभी विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. चंपई सोरेन के साथ सभी विधायक कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पूर्व CM चंपई सोरेन जेएमएम के पांच विधायकों के साथ कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंच गए हैं। चंपई सोरेन के साथ दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेंब्रम और समीर मोहंती दिल्ली पहुंचे हैं और दोपहर 3 बजे BJP मुख्यालयम भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। चंपई सोलेन समेत सभी विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

ED ने झारखंड में कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। जेल जाने से पहले हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हेमंत सोरेन की जगह चंपई सोरेन को झारखंड का सीएम नियुक्त किया गया. चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद कुर्सी पर बैठे ही थे कि कुछ दिन बाद ही हेमंत सोरेन जेल से रिहा हो गए और चंपई सोरेन को सीएम की कुर्सी खाली करनी पड़ी. जेल से छूटते ही हेमंत सोरेन चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर दोबारा सत्ता में आ गए. उस समय चंपई सोरेन की नाराजगी की बातें सामने आई थीं। इस बीच BJP ने विधानसभा चुनाव से पहले असम के CM हिमंता विस्वा सरमा को झारखंड का प्रभारी बना दिया और आखिर कार सरमा ने हेमंत सोरेन की पार्टी में सेंधमारी कर दी और चंपई सोरेन समेत 6 विधायकों को अपने खेमें में कर लिया।

ALSO READ

Bihar Police News: बिहार पुलिस के आए अच्छे दिन, मिलेगी 2 दिनों की और छुट्टी; SP ने किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here