Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है. यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उनमें पुलिस विभाग का खौफ खत्म हो गया है. यह तमाम बातें बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे हैं।

दरअसल, बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर राज्य में अपराध के ग्राफ पर सवाल उठाया है. तेजस्वी ने कहा है कि दरभंगा में 𝟏𝟑 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 𝐅𝐈𝐑 करने में 𝟒 दिन और फिर उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने में और 𝟒 दिन लगाए। भाई बोला-प्राइवेट पार्ट में थी चोट और सूजन! मुज़फ़्फ़रपुर में मां -बाप के सामने नाबालिग लड़की का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म करने के पश्चात हैवानों ने नाबालिग के ब्रेस्ट और प्राइवेट पार्ट को काटा, बाद में हत्या कर अर्धनग्न शव को पोखर में फेंका। मधुबन में 𝟏𝟗 वर्षीय लड़की की घर में घुस कुल्हाड़ी से काट कर हत्या! वैशाली में 𝟐𝟕 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या। इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं हो रहा है।

इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरपरस्ती में सत्ता संरक्षित अपराधी और बलात्कारियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है यह उसकी 𝟐-𝟑 दिन की एक छोटी सी बानगी है। बिहार में सरकार का इक़बाल खत्म हो गया है। प्रदेश में अपराधियों की बहार है। विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। प्रशासनिक व्यवस्था पूर्णरुपेण चौपट है। चहुंओर लूट,अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

ALSO READ

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब अटल जी की पुण्यतिथि पर होगा राजकीय समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here