नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के लिए भारतीय एथलीटों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे साथ तिरंगे के नीचे वो नौजवान बैठे हैं, जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत का परचम लहराया है। मैं अपने देश के सभी खिलाड़ियों को 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय एथलीट्स का हौसला भी बढ़ाया और उन्हें नए लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ने की सलाह दी।
PM Modi ने भारतीय एथलीट्स का बढ़ाया हौसला
दरअसल, PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से भारतीय एथलीट्स को शुभकामनाएं दी। PM मोदी ने ओलिंपिक दल को देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी। PM मोदी ने कहा कि मैं मेरे देश के सभी एथलीट्स, खिलाड़ियों को 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से शुभकामनाएं देता हूं। हम नए सपने, नए संकल्प के साथ नए लक्ष्यों को हासिल करने के इरादे से आगे बढ़ेंगे। मैं इसके लिए सभी शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले कुछ दिनों में भारत के एथलीट्स पैरालंपिक के लिए रवाना होगा। मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं। साथियों, भारत ने G20 का आयोजन किया। हिंदुस्तान के हर एक शहरों में आयोजन किया। पूरे विश्व में G20 का इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ, लेकिन इस बार हुआ। इससे ये साबित हो गया कि भारत के पास बड़े से बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने की क्षमता है। भारत का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक होगा, वह भारत की धरती पर हो, इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं।
ALSO READ
































