पटना: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव आज 77 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने 77 पाउंड का केक काटा। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उनके जन्मदिन समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
तेजस्वी की बेटी उनकी गोद में
लालू यादव ने राबड़ी आवास पर अपने परिवार की मौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य, तेज प्रताप यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे. तेजस्वी यादव की बेटी अपने दादा की गोद में खेलती हुई दिखाई दीं. लालू ने अपनी पोती को दुलार भी किया.
रोहिणी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा
बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा. इसमें वह कहती हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैं आप जैसी महान शख्सियत की बेटी हूं। बचपन से आपने मुझे जीवन, मानवता, प्रेम, त्याग और कड़ी मेहनत का सही अर्थ सिखाया। मैंने आपकी गोद में खेला, आपकी उंगली पर चलना सीखा, यह मेरे हिस्से का दिव्य आशीर्वाद है, डैडी, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
also read
MODI CABINET: क्षेत्रीय-जातीय संतुलन पर फोकस, OBC संग दलितों की भागीदारी बरक़रार


































