पटना: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की पहल पर, सरकारी स्कूलों में कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर महीने जेईई और एनईईटी परीक्षा के लिए मॉक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। जुलाई में आयोजित मॉक टेस्ट में जिले से कुल 794 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 120 विद्यार्थियों को 50 से 70 प्रतिशत और 75 विद्यार्थियों को 70 से 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त हुए। 70 से 100 प्रतिशत लाने वाले 75 विद्यार्थियों में अधिकतर स्कूल के अलावा सेल्फ स्टडी करने वाले हैं।
7 छात्राओं के आए शतप्रतिशत अंक
जिले में सात विद्यार्थियों ने मॉक टेस्ट में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इनमें से पांच छात्राएं शहर के गर्दनीबाग स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हाईयर सेकेंडरी स्कूल की हैं, जबकि एक छात्रा शास्त्री नगर स्थित गर्वनमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करती हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मॉक टेस्ट में सरकारी स्कूल के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. मॉक टेस्ट में निजी स्कूल विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें, मॉक टेस्ट में 100 प्रतिशत अंक लाने वाले शहर की 7 छात्र- छात्राओं को जिला शिक्षा कार्यालय में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने बच्चों को सम्मान के रूप में स्टडी मेटेरियल, स्टेशनरी व क्वेश्चन बैंक प्रदान किया। सम्मानित होने वाले गर्वनमेंट गर्ल्स हाईयर सेकेंडरी स्कूल की सायमा रहमान, संध्या कुमारी, कनक कुमारी, कोमल दक्ष, एश्वर्या राज और निकिता शामिल हैं।
अगला मॉक टेस्ट अब 21 और 23 अगस्त को
जिले के सभी आइसीटी लैब वाले सरकारी स्कूलों में मॉक टेस्ट 21 और 23 को अगस्त को आयोजित किया जायेगा। 21 अगस्त को नीट का मॉक टेस्ट और 23 अगस्त को आइआइटी जेईई का मॉक टेस्ट आयोजित की जाएगी। मॉक टेस्ट तीन पाली में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी पाली 11.30 से दोपहर 1.30 बजे और तीसरी पाली दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी। मॉ क टेस्ट में कक्षा 12 वीं के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों को टेस्ट में भाग लेना अनिवार्य है।
ALSO READ


































