मुंबई: बिग बॉस ओटीटी-3 के विजेता की घोषणा हो गई है। सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी जीती। वहीं रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप बने हैं। रिजल्ट सुनने के बाद सना ट्रॉफी लिए बिना अपनी मां के पास चली गईं। दरअसल, उनकी मां काफी इमोशनल हो गईं थी. ऐसे में वह उनके पास गईं और गले लग गईं और फिर आकर उन्होंने अपनी ट्रॉफी ली।
बता दें, 21 जून से शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में 16 प्रतियोगी सामने आए थे। हर गुजरते हफ्ते के साथ सना मकबूल ने अपने शानदार खेल की बदौलत बिग बॉस के घर में अपनी जगह बरकरार रखी। बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में सना को नेजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक से चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन वोटिंग लाइन के आधार पर सना मकबूल शीर्ष पर रहीं और इस रियलिटी शो की चैंपियन बनीं। जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले सना खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दे चुकी हैं। बिग बॉस जीतने के बाद उनके करियर को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है.
सना मकबूल के बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद पैसों की बरसात शुरू हो गई। इस साल के शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है। बता दें कि इस घर में सना की जर्नी काफी धमाकेदार रही थी, जिसका इनाम उनको विनर के तौर पर मिला है।
ALSO READ




































