Rahul Gandhi ED Raid
Rahul Gandhi ED Raid

नई दिल्लीः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया कि संसद में उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद ED द्वारा उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि वह खुली बांहों के साथ ED अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा है कि “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से…” इतना ही नहीं राहुल ने अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया है।

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर भारत को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया था कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मबजूती प्रदान की गई है, जबकि युवाओं, किसानों तथा मध्य वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया है।

इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने पर जाति आधारित जनगणना कराएगा और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी भी देगा। नेता प्रतिपक्ष ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने फंसा कर मारा था…चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है। उसके बाद अब उन्होंने ट्वीट कर बड़ा दावा किया है।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ED अधिकारी का नाम बताएं…विपक्षी नेता की ओर से ये बयान शर्मनाक है। वो इस तरह किसी संस्था पर अपनी बातों को नहीं रख सकते जबतक उनके पास इसको लेकर कोई ठोस सबूत नहीं हो।

ALSO READ

बीजेपी सांसद संजय जयसवाल को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 7 वर्ष पुराने मामले में कार्रवाई पर लगी रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here