JDU सांसद ने अपने ही गठबंधन पर लगाया गंभीर आरोप
JDU सांसद ने अपने ही गठबंधन पर लगाया गंभीर आरोप

पटना: जेडीयू के टिकट पर सीतामढी लोकसभा सांसद बने देवेश चंद्र ठाकुर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में जेडीयू सांसद ने एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया और अपने ही गठबंधन के खिलाफ जमकर खंडन भी किया. देवेश चंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें हराने के लिए सभी पार्टियां साजिश रच रही हैं. ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी और जदयू लोकसभा चुनाव में उनके साथ खड़ी थी या पीछे उन्हें इस बात का भी ख्याल नहीं है।

बता दें सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर एक कार्यक्रम के तहत हाजीपुर पहुंचे। जहां एक बार फिर उनका दर्द छलका। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें हराने के लिए सभी पार्टियों ने जोड़ लगा दी थी। RJD तो हमारे सामने थी ही लेकिन जदयू मेरा साथ थी या मेरे पीछे मुझे ख्याल नहीं, इतना ही नहीं BJP मेरे साथ थी या पीछे ये भी ख्याल नहीं। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि राजद, BJP, जदयू, कांग्रेस, लेफ्ट सभी पार्टियों ने मिलकर उन्हें हराने की कोशिश की,लेकिन अपने व्यक्तिगत संबंधों की वजह से वो चुनाव जीते हैं।

देवेश ने कहा कि वो तो हमारे 20-25 वर्ष में द्वारा किए गए हर एक कार्य की वजह से और हमारे व्यक्तिगत संबंध की वजह से जीते हैं। उन्होंने कहा कि, उनके पास जिस जाति के, जिस वर्ग के लोग आते थे वे सभी की सहायता करते थे। छोटे से लेकर बड़े काम तक उन्होंने किया। जिसके कारण वहां की जनता को उनके ऊपर विश्वास था। इसी विश्वास के कारण वो चुनाव भी जीते।

इस बीच, सीतामढी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तारीफ की. देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि पूरे बिहार में लालू यादव जैसा सच बोलने वाला कोई नहीं है. जब हम पहली बार 2002 में स्नातक से एमएलसी का चुनाव लड़े थे तब लालू यादव के सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशी से मेरा सामना था लेकिन लालू जी ने हमें जुबान दिया और अपने जुबान पर बने रहे और चुनाव में हमारा साथ भी दिए।

ALSO READ

क्राइम और करप्शन पर RJD का तीखा तंज, कहा- ‘अमृत काल में ज़िंदा हैं इसी पर सुकून …’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here