पटना: बिहार समेत देश में कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था की आलोचना कर रहा है. इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार वे CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही NDA सरकार को ‘महाचौपट’ बताया तो वहीं राजद ने सोशल मीडिया के एक्स एकाउंट पर पोस्ट साझा कर एकबार फिर केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार पर जम कर हमला किया है। राजद ने पोस्ट में लिखा है कि -देश में इन दिनों सुबह उठते ही लोग पहले ये चेक करते हैं कि आज किस परीक्षा का पर्चा लीक हुआ?

RJD ने अपने ऑफिशियल पोस्ट में लिखा है कि देश में इन दिनों सुबह उठते ही लोग पहले ये चेक करते हैं कि आज किस परीक्षा का पर्चा लीक हुआ? फिर ये कि कौन सी ट्रेन कहाँ पटरी से उतरी, या किसी और ट्रेन से लड़ गई, कितने मरे-कितने बचे? बिहार में कई पुल गिरने की घटनाएं सामने आई है, जिसे लेकर पूरे देश में बिहार के किरकिरी हो रही है।

इसपर RJD ने पोस्ट जारी कर कहा है कि फिर ये कि 2014 के बाद बना कौन सा पुल किस नदी में गिरा? इसके अलावा दिल्ली हुए कोंचिग सेंटर में छात्रों की मौत पर राजद ने कहा है कि – फिर ये कि कौन सी कोचिंग में आग से, डूबने से, या करेंट लगने से कितने छात्र मर गये? फिर ये कि कहाँ अवैध निर्माणों की वजह से कितना बड़ा भूस्खलन हो गया? उसके बाद ये कि मैं ख़ुद ज़िंदा हूँ या नहीं! हूँ तो ग़नीमत है।

उधर, RJD ने केंद्र सरकार की अमृत भारत को लेकर भी तंज कसते हुए कहा है कि पुराने भारत में लोगों को सुख सुविधा चाहिए होती थी। नये, अमृत काल में ज़िंदा हैं इसी पर सुकून है। बिहार में बढ़ते अपराध, केंद्र सरकार के अमृत काल को लेकर राजद लगातार सरकार पर हमलावर है. RJD ने व्यंग्य करते हुए कहा है कि मैं ख़ुद ज़िंदा हूँ या नहीं! हूँ तो ग़नीमत है।

ALSO READ

बिहार में आज से सक्षमता परीक्षा पास टीचरों की होगी काउंसलिंग, ऐसे होगी पहचान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here