लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम ने साफ कर दिया है कि बीजेपी को एनडीए सरकार बनाने के लिए बैसाखी की जरूरत है। एनडीए की सरकार बनाने में दो राजनीतिक दल के प्रमुख किंगमेकर की भूमिका में हैं। बिहार से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो वहीं दूसरी ओर आंध्रप्रदेश के तेलुगु देशम पार्टी TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं। यही नहीं दोनों नेताओं ने एनडीए का साथ निभाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या नरेंद्र मोदी उन प्रस्तावों और मांगों पर अपनी मुहर लगाएंगे जो नीतीश कुमार विगत कई वर्षों से करते रहे हैं। हालांकि पहले की मांगों के साथ-साथ अब सरकार के गठन में हिस्सेदारी को लेकर नए मांग भी जुड़ गए हैं।
बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलाने की मांग
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी इच्छा है कि जो भी सरकार बने वो बिहार पर विशेष ध्यान दे। तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलना चाहिए। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने जाति आधारित जनगणना कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना कराने के बाद 75 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाया गया। उसके बाद भारत सरकार को इसे शेड्यूल 9 में डालने का प्रस्ताव भी भेजा गया था। तेज्सवी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि यदि नीतीश कुमार एनडीए के सरकार गठन में अगर ‘किंगमेकर’ की भूमिका में हैं तो बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिलाएं, ये गोल्डन ऑपरचुनिटी है।
NDA के घटक दलों ने दिखायी एकजुटता
दिल्ली में हुए एनडीए की बैठक में शामिल सभी घटक दलों ने बीजेपी के साथ मजबूती से खड़ा होने का दावा पेश किया। मीडिया से बातचीत करते हुए तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यदि हम एमडीए का हिस्सा नहीं होते तो एक साथ चुनाव कैसै लड़ते। उनहोंने मीडियाकर्मियों से कहा कि जब चुनाव मिलकर लड़ा है तो आपको संदेह क्यों है? वहीं लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पूरा गठबंधन एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनडीए के पास बहुमत है, लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। आरएलडी प्रमुख जयंत चोधरी ने तो एनडीए का हिस्सा बनने में नीतीश कुमार से प्ररित होकर शामिल होने की बात कह दी। जयंत चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार गंभीर नेता हैं और देश को दिशा देने वाले नेता हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि एनडीए में नतीश के साथ काम करने और सीखने का मौका भी मिलेगा।
अभी नहीं, सही वक्त पर अचित कदम उठायेगा विपक्ष
‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार बनाने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल हम सरकार नहीं बनाएंगे, सही वक्त आने पर सही कदम उठाएंगे। मल्लिकारजुन खडगे ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली फांसीवादी सरकार के खिलाफ इंडिया गठबंधन लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की इच्छा के मुताबिक हम सही वक्त पर सही कदम उठाएंगे। आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि जनता से हमने जो वादा किया है, उसे उठाते रहेंगे।
            



































