बिहार में आज से सक्षमता परीक्षा पास टीचरों की होगी काउंसलिंग
बिहार में आज से सक्षमता परीक्षा पास टीचरों की होगी काउंसलिंग

पटना: राज्य योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों की गुरुवार से काउंसलिंग होगी। भाग लेने वाले शिक्षकों की पहचान उनके आधार कार्ड, फिंगरप्रिंट और फोटो से की जाएगी। शिक्षकों की उपस्थिति भी ऑनलाइन होगी. इस काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले साइट पर उपस्थित होना अनिवार्य है। उसके बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से तिथिवार और स्लाटवार अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण मुख्यालय से होगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में काउंसलिंग प्रक्रिया की सभी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा : काउंसलिंग की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। जिले के डीआरसीसी में काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग को लेकर मार्गदर्शिका भी जारी की गई है। नियमवाली के अनुसार, काउंसलिंग के पहले दिन गुरुवार को प्रत्येक स्लॉट में छह-छह शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित की गयी है। स्लॉटवार अभ्यर्थियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ायी जाएगी। काउंसलिंग के प्रारंभिक तिथियों में प्रत्येक जिले में न्यूनतम दो एवं अधिकतम पांच काउंटर होंगे। इसके अतिरिक्त, एक काउंटर अभ्यर्थियों की हाजिरी के लिए रहेगा।

प्रत्येक काउंटर के लिए नामित अधिकारी-कर्मचारी के नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर दिए गए हैं। प्रत्येक काउंटर कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य संबंधित उपकरणों से सुसज्जित है। प्रत्येक स्लॉट के लिए चयनित उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी। यह जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भी प्रदर्शित की जायेगी।

इसके अलावा, तारीख और समय के साथ नामित उम्मीदवारों की सूची शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक तिथि की सूची काउंसलिंग केंद्रों पर चिपकायी जाएगी। दो अगस्त से स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षकों की काउंसलिंग तीन अगस्त से मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला एवं शारीरिक शिक्षकों की काउंसिलिंग पांच अगस्त से एवं मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसिलिंग छह अगस्त से होगी।

काउंसलिंग का समय

उधर, काउंसिलिंग को लेकर जो वक्त तय किया गया है वह पूर्वाह्न 9 बजे से शाम 5 बजे तक है। पहला स्लाट पूर्वाह्न 9 से 10.30 बजे तक, दूसरा स्लाट 10.30 बजे से 12 बजे तक, तीसरा स्लाट 12 से 1.30 बजे तक, चौथा स्लाट 1.30 बजे से तीन बजे तक एवं पांचवां स्लाट तीन बजे से 4.30 बजे अपराहन तक होगा।

ALSO READ

Vijay Sinha: अब बिहार में बालू की होगी होम डिलीवरी, विजय सिन्हा ने कर दी घोषणा; 2 माह बाद शुरू हो जाएगी सेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here