Vijay Sinha
Vijay Sinha

पटना: बिहारवासी अब घर बैठे ही बालू खरीद सकेंगे. अब सरकार ने आपके घर तक रेत पहुंचाने का फैसला किया है. इसकी घोषणा बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार करा रही है। जहां विजिट करके ग्राहक बालू खरीद सकेंगे।

प्रदेश के नागरिकों को आसानी से रेत उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पहल की है. यह काम आसानी से हो सके, इसके लिए विभाग बालू मित्र पोर्टल विकसित कर रहा है। इच्छुक व्यक्ति उपयुक्त पोर्टल के माध्यम से रेत खरीद सकते हैं और इसकी होम डिलीवरी भी ले सकेगा। यह जानकारी खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय सिन्हा ने दी। मंत्री ने कहा कि बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन ने बालू आपूर्ति के लिए कंपनियों के चयन के लिए निविदा निकाल दी है। एजेंसी के चयन के बाद अगले 2 महीने में यह व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। सरकार आमजनों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता का बालू उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पोर्टल को संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने माइनिंग कॉरपोरेशन को प्राधिकृत किया है।

उन्होंने कहा कि बालू मित्र पोर्टल पर सभी बंदोबस्तधारी और लाइसेंस प्राप्त विक्रेता निबंधित रहेंगे। उनके द्वारा बालू की बिक्री दर पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। ट्रांसपोर्टरों का भी निबंधन और वाहन के प्रकार के अनुरूप प्रति किमी परिवहन किराया बालू मित्र पोर्टल पर दर्ज रहेगा। ग्राहक अपनी आवश्यकता के मुताबिक अपना नाम, पता और बालू का प्रकार सहित उसकी मात्रा का विवरण भर कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन के बाद अपना आर्डर बुक कर सकेंगे। इसमें ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी रहेगी। पोर्टल की सुविधा प्रारंभ होने के बाद लोगों को कम दाम पर सहजता से बालू प्राप्त हो सकेगा।

ALSO READ

Manu Bhaker And Sarabjot Wins Bronze: पेरिस ओलंपिक में देश को मिला दूसरा मेडल, मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने दिलाया ब्रॉन्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here