CM नीतीश कुमार के बेटे ने राजनीति में एंट्री पर दिया जवाब
CM नीतीश कुमार के बेटे ने राजनीति में एंट्री पर दिया जवाब

पटना: पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में इस बात को लेकर बहस गर्म है कि मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे राजनीति में आएंगे या नहीं? ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने इन सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनकी रुचि राजनीति में नहीं बल्कि अध्यात्म में है। वह अपना अधिक समय अध्यात्म को देना चाहते हैं। इसके अलावा फिलहाल उनके विचार में कुछ नहीं है।

राजधानी पटना के एक दुकान से खरीददारी करने पहुंचे बिहार के CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या वह राजनीति में आएंगे? इसका जवाब देते हुए निशांत ने कहा कि वो आध्यात्म के रास्ते पर चल रहे हैं। निशांत ने कहा कि वह आध्यात्मिक दृष्णिकोण से मोबाइल की दुकान पर आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोबाइल पर हरे रामा- हरे कृष्णा सुनता हूं, उसमें आवाज अच्छी तरह से नहीं आती है इसलिए स्पीकर खरीदने आया हूं तांकि और अच्छा से सुन सकूं। निशांत ने राजनीति में आने की संभावना को दरकिनार करते हुए कहा कि वह आध्यात्म के पथ हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का परिवार बहुत छोटा परिवार है. उनके परिवार में उनके बेटे के अलावा कोई नहीं है. हालांकि, नीतीश कुमार के चचेरे भाई जरूर है।. लेकिन ये लोग भी राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. इसलिए नीतीश कुमार के परिवार के ज्यादातर सदस्य लाइमलाइट से बचते हैं. नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी अपने पिता की तरह इंजीनियर हैं. वह बीआईटी मेसरा से ग्रेजुएट हैं।

ALSO READ

बिहार में क्रिमिनल्स के हौसले बुलंद, पुलिस अभी JDU नेता की हत्या की गुत्थी सुलझायी ही थी कि अपराधियों ने 3 कारोबारियों को मारी गोली, एक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here