लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में कांवड़ यात्रा को लेकर आदेश जारी किया था. कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर उनके मालिकों के नाम के साथ नेमप्लेट लगाना अनिवार्य है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों सोशल मीडिया पर नेम टैग को लेकर योगी सरकार के आदेश को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
योगी सरकार के आदेश पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कहा था कि हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो मानवता का होना चाहिए। सोनू सूद के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोगों ने सोनू सूद के बयान को योगी सरकार के आदेश की आलोचना के तौर पर लिया. फिर सोनू सूद को ट्रोल करते हुए एक वीडियो अपलोड कर दिया। इस वीडियो में एक शख्स रोटी बनाते समय उसमें थूकता दिख रहा है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा की थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल किया जाए, ताकि भाईचारा बना रहे।
एक्स यूजर के इस वीडियो का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा कि…हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता..हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई..बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम🚩

जिसके बाद सोनू सूद अपने बयान को लेकर फिर घिर गये। लोगों ने फिर लिखा कि शबरी के बेर में श्रद्धा थी और थूक और श्रद्धा में काफी अंतर होता है। विवाद बढ़ता देख सोनू सूद ने एक बार फिर सफाई दी है। सोनू सूद ने इस बार कहा कि मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सज़ा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पर लगा दें ! वैसे आप सबके लिए बता दूँ ,यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ। यूपी,बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर,धर्म कोई भी हो कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है ❤️🙏
ALSO READ




































