BIHAR CRIME
BIHAR CRIME

पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. बेखौफ अपराधियों ने न सिर्फ आम लोगों को निशाना बना रखा है बल्कि अब उन्होंने खास लोगों को भी नहीं बख्शा. ताजा घटना खगड़िया में हुई जहां बदमाशों ने जेडीयू नेता पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज मोहल्ले की है.

पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथगंज मोहल्ले के रहने वाले JDU नेता और कारोबारी संदीप केडिया पर जानलेवा हमला किया गया है। कहा जा रहा है कि संजीव केडिया अपने मोहल्ले में बैठे थे और एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे, तभी राजेश यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचा और कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।

इससे पहले कि संजीव कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन्हें लाठियों से तब तक पीटा जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गए। घायल जदयू नेता के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

ALSO READ

UP में विवाद के बाद बिहार में भी लगने लगे ‘नेमप्लेट’, दुकानदारों ने अपनी मर्जी से दुकान पर लिखा नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here