By-Election Results 2024
By-Election Results 2024

नई दिल्लीः देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आ गए। इस उपचुनाव में NDA को भारी झटका लगा है। इस वर्ष देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में यह उपचुनाव काफी अहम माना जा रहा है। 13 सीटों में से मजह दो सीटें BJP को मिली है जबकि इंडी गठबंधन को 10 सीटें मिली हैं। यह नतीजे उत्तर प्रदेश के आगामी उपचुनाव में BJP के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका टीएमसी ने दिया है. पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली. चार में से तीन सीटें पहले भाजपा के पास थीं। उधर, उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की. हिमाचल में कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं जबकि बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली.

पंजाब में आम आदमी पार्टी और तमिलनाडु में डीएमके को जीत मिली. हालाँकि भाजपा ने हहिमाचल की हमीरपुर और एमपी की अमरावाड़ा सीट जीत लिया हो लेकर पार्टी के दिग्गजों के लिए नतीजे संतोषजनक नहीं हैं। उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में BJP के साथ साथ योगी की अग्निपरीक्षा होने वाली है।

ALSO READ

बिहार में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और डंपर की हुई जोरदार टक्कर; 5 लोगों की मौत, कई घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here