बिहार में भीषण सड़क हादसा
बिहार में भीषण सड़क हादसा

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर किशनगंज से आई जहां भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है. यह घटना पौआखाली थाना इलाके में पेटभरी के एप 327ई की है।

पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के परिणामस्वरूप पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। सभी पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मृतकों और घायलों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सहायता प्रदान करना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार लोग अररिया से पश्चिम बंगाल जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो की टक्कर डंपर से हो गई। हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

ALSO READ

TRUMP RALLY SHOOTING: ‘दोस्त पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं’, डोनाल्ड ट्रंप पर अटैक की PM मोदी ने की निंदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here