Bihar Jobs
Bihar Jobs

पटना: राज्य में सरकारी कर्मचारी बनने के लिए योग्यता परीक्षा पास करने वाले 1 लाख 87 हजार 818 नियमित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। एक अगस्त से इन शिक्षकों की काउंसिलिंग कराने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया है. इसके अनुसार चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों की काउंसिलिंग और फिर पोस्टिंग (पदस्थापन) होगी। पदस्थापन होते ही शिक्षक राज्य कर्मचारी का दर्जा पाएंगे। शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने जानकारी दी कि सक्षमता परीक्षा पास किए नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग व पोस्टिंग अगले माह कराने के लिए निदेशालय स्तर पर सारी तैयारियां की जा रही हैं। काउंसिलिंग के लिए निर्धारित शेड्यूल भी जल्द एलान किया जाएगा।

काउंसिलिंग में होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

काउंसिलिंग में नियोजित शिक्षकों के उन प्रमाण-पत्रों एवं कागजातों का सत्यापन होना है, जो उनके द्वारा सक्षमता परीक्षा के आनलाइन फार्म भरते समय दिए गए थे। सक्षमता परीक्षा में पास 1,87,818 नियोजित शिक्षक हैं। इनके पदस्थापन में हर बिंदु पर गौर किया जा रहा है। सक्ष्मता पास कुल शिक्षकों में 11वीं और 12वीं कक्षा के 5,313 शिक्षक शामिल हैं। 9वीं-10वीं कक्षा के 20,354 शिक्षक हैं।

प्राइमरी शिक्षकों की संख्‍या अधिक

6ठी से 8वीं कक्षा के 22,941 शिक्षक हैं। पहली से 5 कक्षा के 1,39,010 शिक्षक हैं। काउंसलिंग और पदस्थापन के बाद ये सभी विशिष्ट शिक्षक बनने वाले हैं। पदस्थापन के लिए इन शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फार्म भरते समय ही तीन जिलों के विकल्प लिये गये थे। इन शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में मिले अंक एवं आरक्षण के आधार पर जिला आवंटित किए गए हैं।

ALSO READ

JITAN RAM MANJHI: ‘पत्थर पर माथा फोड़ना सही नहीं…’, मांझी के बयान से गरमाई बिहार की सियासत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here