NEET PAPER LEAK
NEET PAPER LEAK

नई दिल्लीः NEET-UG परीक्षा में धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होने वाली सुनवाई एन समय पर टल गई. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को केंद्र सरकार और एनटीए द्वारा दायर हलफनामे का जवाब दाखिल करने के लिए समय देने के लिए सुनवाई टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 18 जुलाई को करेगा.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज नीट मामले पर अहम सुनवाई होनी थी। नीट की परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना था लेकिन अब मामले की सुनवाई टाल दी गई है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने केंद्र सरकार और एनटीए की तरफ से दायर हलफनामा पर जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को मोहलत देते हुए सुनवाई को टाल दी।

बता दें केंद्र सरकार ने NEET लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है, जिसमें आईआईटी मद्रास के हलफनामे का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि उसे NEET परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का कोई सबूत नहीं मिला और ऐसे में उसे दोबारा परीक्षा की जरूरत नहीं लगती है। सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के हलफनामें पर आज सुनवाई होनी थी।

ALSO READ

BIHAR NEWS: SP और SDPO समेत बिहार के 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला, CJM के निर्देश पर दर्ज हुआ केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here