Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटना: इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों और कर्मियों के सामने कभी हाथ जोड़ते हैं तो कभी पैर छूने की बात करते हैं. हाल ही में सीएम नीतीश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के सामने हाथ जोडते दिखे थे तो बुधवार को मरीन ड्राइव के तीसरे फेज के लोकार्पण कार्यक्रम के समय इंजीनियर के पैर छूने का प्रयास करने लगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने CM पर साधा निशाना

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि, “पूरे विश्व में इतना असहाय, अशक्त, अमान्य, अक्षम, विवश, बेबस, लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहाँ तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो?” उन्होंने लिखा कि, “बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक कर्मचारी तक (अधिकारी तो छोड़िए) मुख्यमंत्री की नहीं सुनता? क्यों नहीं सुनता और क्यों नहीं आदेशों का पालन करता, यह विचारनीय विषय है? हालाँकि इसमें कर्मचारी व अधिकारियों का अधिक दोष भी नहीं है”।

तेजस्वी ने आगे लिखा, “एक कमजोर बेबस मुख्यमंत्री के कारण “बिहार में होना वही है जो “चंद” सेवारत और “सेवानिवृत्त” अधिकारियों ने ठाना है” क्योंकि अधिकारी भी जानते है कि ये 43 सीट वाली तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री है”।

नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर लिखा, “जब शासन में इक़बाल खत्म हो जाए हो और शासक में आत्मविश्वास ना रहे तब उसे सिद्धांत, जमीर और विचार किनारे रख ऊपर से लेकर नीचे तक बात-बात पर ऐसे ही पैर पड़ना पड़ता है। बहरहाल हमें कुर्सी की नहीं बल्कि बिहार और 14 करोड़ बिहारवासियों के वर्तमान और भविष्य की चिंता है”।

ALSO READ

झारखंड में NDA और ‘महागठबंधन’ को केजरीवाल की चुनौती, अकेले लडे़गी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here