नई दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने एक अहम फैसला लिया. रूसी सेना के लिए यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी।
पुतिन का बड़ा फैसला
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पुतिन से मुलाकात के दौरान भारतीय सैनिकों की स्वदेश वापसी का मुद्दा उठाया था. इसके बाद रूसी सेना के साथ यूक्रेन से लड़ ले रहे भारतीयों के घर वापसी पर सहमति बनी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, रूसी सेना में 30 से 40 भारतीय सेवा करते हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रूसी सेना में शामिल भारतीय स्वदेश वापस लौटना चाहते हैं लेकिन रूसी सेना को छोड़कर वहां से लौटना मुमकिन नहीं हो रहा था। सरकारी स्तर पर ऐसा करने की कोशिशें हुईं, लेकिन रूस की ओर से कोई गारंटी नहीं मिली.
ऐसे में रूस दौरे के दौरान यह मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता सूची में था. आपको बता दें कि रूस-यूक्रेनी युद्ध के दौरान दो भारतीयों की मौत हो गई थी। तब भारत ने उन भारतीयों की वापसी की मांग की जिन्हें रूसी सेना में शामिल किया गया था।
ALSO READ
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति पर काम शुरू, कमेटी की पहली बैठक 11 जुलाई को
































