नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस रवाना हो गए। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी रूस गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह रूस दौरा काफी अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी 8-10 जुलाई को रूस और ऑस्ट्रिया का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, रूस में भारतीय राजदूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच एक निजी मुलाकात भी होगी. डेलिगेशन स्तर पर भी दोनों नेताओं के बीच बात होगी। पुतिन ने पीएम मोदी और उनके साथ जाने वाले प्रतिनिधि के लिए लंच का भी आयोजन किया है। पीएम मोदी यहां एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:55 बजे मास्को के लिए रवाना हुए। प्रधान मंत्री मोदी का विमान शाम 5:20 बजे वनुकोवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। रात साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक पीएम मोदी और पुतिन के बीच प्राइवेट मीटिंग होगी। इसके बाद डिनर पार्टी आयोजित की जाएगी।
बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 3 वर्ष बाद हो रहा है। कोरोना काल के कारण से यह वार्षिक सम्मेलन तीन साल से नहीं हो रहा था। सम्मेलन में द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर बातचीत होगी। PM मोदी और पुतिन के बीच दुनिया के ताजा हालात पर भी चर्चा होगी। वहीं PM मोदी यहां भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले वर्ष 2019 में इस बैठक का आयोजन किया गया था।
ALSO READ