हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट कल
हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट कल

रांची/झारखंड: हेमंत सरकार सोमवार को आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत पेश करेगी. जरूरत पड़ने पर मतदान होगा. वैसे सरकार के पास फिलहाल बहुमत का आंकड़ा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद सरकार ने विश्वास मत पेश करने का निर्णय लिया था. पहली कैबिनेट में विश्वास मत के लिए सोमवार की तिथि तय की गयी है. सत्र एक दिन का होगा. विश्वास मत में सरकार को घेरने और उसका जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक दल की बैठक रविवार को रांची में होगी.

इंडिया गठबंधन के सारे विधायक रविवार को शाम सात बजे कांके रोड स्थित CM आवास में जुटेंगे. CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक होगी. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने जानकारी दी कि बैठक में विश्वास मत को लेकर बात होगी. सारे विधायक एकजुट हैं. हमारे पास बहुमत से कहीं अधिक विधायक हैं. फिर भी राज्यपाल के आदेश से विश्वास मत सदन में पेश किया जायेगा और आसानी से हम जीतेंगे भी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जायेगा. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत झामुमो, कांग्रेस, राजद व माले के विधायक उपस्थित रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.

विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर BJP की बैठक आज

विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक सात जुलाई को बुलायी गयी है. बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय (हरमू) में शाम सात बजे से होगी. इसमें आठ जुलाई को हेमंत सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे.

ALSO READ

BIHAR ROAD: वन मंत्रालय को बिहार में जमीन के बदले चाहिए जमीन, 50 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं पर संकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here