CBI का सनसनीखेज खुलासा
CBI का सनसनीखेज खुलासा

पटना: नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को लेकर दिल्ली गई है। इनमें सिकंदर यादवेंदु, अमित आनंद और नीतीश कुमार शामिल हैं, जिन्हें पटना में गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के मुताबिक,इन आरोपितों को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है। CBI उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ कर सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नीट पेपर लीक मामले में सिकंदर, अमित आनंद और नीतीश कुमार मुख्य आरोपी हैं.

दरअसल, इन तीनों आरोपियों के खिलाफ CBI में अन्य मामले भी दर्ज हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इन्हें प्रस्तुत करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। इसके चलते नीट पेपर लीक में शामिल रहे सिकंदर प्रसाद यादवंदू, नीतीश कुमार और अमित आनंद को सीबीआई की टीम दिल्ली जांच एजेंसी ले गई, लेकिन सीबीआई की तरफ से इस तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

उधर, नीट मामले में पहले गिरफ्तार किए गए चिंटू और मुकेश को भी सीबीआई की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीबीआई की टीम अब तक दस आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है. पेपर लीक मामले में शामिल कई अन्य आरोपियों को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध इकाई ने सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, नीतीश कुमार और अमित आनंद को पटना के खेमनी चक स्थिति प्ले स्कूल से गिरफ्तार किया था.

ALSO READ

पहले सांप ने युवक को काटा, फिर युवक ने सांप को 2 बार काटा; उसके बाद जो हुआ सुन कर रह जाएंगे दंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here