पटना: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसे में एक महिला दारोगा समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रक सब-इंस्पेक्टर की कार को कुचलते हुए पलट गया। जिसमें दबकर दारोगा और उनके ड्राइवर की मौत हो गई. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के फूटानीगंज के पास एनएच की है. हादसे की शिकार महिला दारोगा की पहचान बेगुसराय के चांदपुरा के परना नीमा गांव निवासी सतिभा कुमारी और उनके ड्राइवर सिधवलिया के ब्रह्मपुरवा शेर निवासी मंजय कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सतिभा सिधवलिया थाना में महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज हैं और अपनी निजी कार से कोर्ट जा रही थीं।
इसी बीच सधौबा गांव में इंटर कॉलेज के पास सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दारोगा की कार से टकरा गया. इस घटना के परिणामस्वरूप, दारोगा और चालक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया. घटना के बाद जिले के पुलिस महकमें में शोक की लहर है।
बता दें बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेकाबू कार ने करीब 10 लोगों को रौंद डाला। 100 की स्पीड से आ रही कार ने पहले डिवाइडर में टक्कर मारी और उसके बाद भागने के दौरान कई लोगों को रौंद डाला। इस घटना में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दरअसल, यह हादसा पटना-गया फोरलेन पर बिहटा सरमेरा चौराहे पर हुआ है। तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बाइक सवार भाई-बहन को रौंद डाला। इसके बाद भागने के समय कार चालक ने अन्य लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद कार पलट गई, जिससे कार में सवार तीन महिलाएं भी घायल हो गईं।
ALSO READ
CM केजरीवाल के समर्थन में उतरे 150 से ज्यादा वकील, CJI चंद्रचूड़ को लेटर लिख की ये डिमांड