पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. बेखौफ अपराधियों ने न सिर्फ आम लोगों को निशाना बना रखा है बल्कि अब उन्होंने खास लोगों को भी नहीं बख्शा. पटना में अपराधियों ने जेडीयू नेता के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने पहले घर में रखा खाना और आम खाया और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दरअसल, फुलवारीशरीफ गोपालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कछुआरा निवासी जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पटेल के घर पर बुधवार की रात करीब 30 डकैतों ने हमला बोल दिया. डकैतों ने घर पर हमला कर जदयू नेता और उनके परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और घर में जमकर लूटपाट की।
इस दौरान बदमाशों ने गोदरेज में रखे करीब 40 हजार रुपए कैश, करीब 10 लाख के गहने समेत खाने पीने की चीजें भी अपने साथ ले गए। घर के फ्रीज में जो खाना और आम रखा था उसे भी डकैत खा गए औऱ इसके बाद मौके से फरार हो गए। सभी बदमाश अंडरवेयर और गमछा में थे और सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसे थे।
घटना के बाद लोगों में डर का माहौल
JDU नेता मनीष पटेल नालन्दा के रहने वाले हैं. उन्होंने मनोहरपुर कछुआरा में अपना घर बनाया था और पिछले 15 अप्रैल से अपने परिवार के साथ वहीं रह रहे थे. जेडीयू नेता से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस घटना के बाद इलाके के निवासियों में डर का माहौल है.
ALSO READ
अब शपथ ग्रहण के समय संसद में नहीं हो सकेगी नारेबाजी, स्पीकर ने नियमों में किया बदलाव