पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र 2025 के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद में बोलते हुए दावा किया कि उन्होंने ही लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाया था। इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने इस पर कड़ा जवाब दिया।
नीतीश कुमार का दावा
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने खास तौर पर राजद, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि उनकी मदद से ही लालू यादव पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बन सके थे।
राबड़ी देवी का पलटवार
सीएम के इस बयान पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “नीतीश जी ही आए तो देश बना, बिहार बना। उनके आने से पहले तो कुछ था ही नहीं। सब कुछ उन्हीं के आने के बाद हुआ।”
तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना
इससे पहले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार के बयान पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा कि “2005 से पहले कुछ भी नहीं था, न चांद, न तारे, न सूरज। जैसे सृष्टि की उत्पत्ति ही 2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुई हो।”