नई दिल्लीः NEET UG की दोबारा परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी. इसके नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए हैं. जिन लोगों ने यह परीक्षा दी थी वे अपना परिणाम देश की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट example.nta.ac.in पर देख सकते हैं। यहां दोबारा परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का वाइज्ड स्कोरकार्ड अपलोड किया है। इन्हें वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
नए स्कोर पर आधारित होंगे स्कोरकार्ड
जिन कैंडिडेट्स ने NEET UG पुन: परीक्षा में हिस्सा लिया था उनके नतीजे और नई रैंक सूची, नये स्कोरकार्ड के साथ वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. इस परीक्षा के नतीजों के बेस पर उनकी रैंक से लेकर स्कोरकार्ड तक में अंतर आया है. इसे चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस बार NTA ने नोटिस भी जारी किया है.
नई रैंक सूची हुई जारी
एनटीए ने एक नई रैंकिंग सूची प्रकाशित की है और नए परिणामों के साथ, सभी उम्मीदवारों के रैंक में अंतर भी वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। उम्मीदवार अब नई सूची देख सकते हैं। 23 जून की परीक्षा के नतीजों के आधार पर इस रैंकिंग में बदलाव किया गया। सभी उम्मीदवार अब अपनी नई रैंक सूची देख सकते हैं।
ये लिखा है नोटिस में

इस बार जारी नोटिस में NTA ने बताया है कि सभी उम्मीदवारों का संशोधित स्कोर कार्ड एनटीए की वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर प्रकाशित कर दिया गया है. जिन 1563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उनका स्कोर कार्ड भी शामिल है। इनमें से जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दोबारा देना स्वीकार किया था, उनके रिजल्ट जारी हुए हैं और जिन्होंने पुन: परीक्षा का ऑप्शन नहीं चुना, उनके ग्रेस मार्क्स हटाकर स्कोर को कैलकुलेट किया गया है. इसके आधार पर नया स्कोरकार्ड और रिवाइज्ड रैंक सूची जारी की गई है. कैंडिडेट्स वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने स्कोरकार्ड प्रिंट कर सकते हैं. इन कैंडिडेट्स के नतीजे आने के बाद स्कोराकर्ड में फिर से बदलाव हुआ है और अब इसे वेबसाइट पर चेक किया जा सकता
ALSO READ
अपराध को लेकर तेजस्वी यादव का मोदी-नीतीश पर हमला, बोले- खबरदार! अगर किसी ने इसे जंगलराज कहा तो”?