खबरदार! अगर किसी ने इसे जंगलराज कहा तो”?
खबरदार! अगर किसी ने इसे जंगलराज कहा तो”?

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाते हुए लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हाल के दिनों में तेजस्वी सोशल मीडिया के जरिए द्वय सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी ने एक बार फिर अपराध के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की है. दरअसल, विपक्ष सरकार पर इसलिए हमलावर हैं क्योंकि बिहार में अपराध के मामले काफी बढ़ गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और रोजाना सोशल मीडिया पर तीखे हमले कर रहे हैं. तेजस्वी ने सरकार पर फिर हमला बोला है.

अखबारों में सुर्खियां बनी अपराध की घटनाओं के कटिंग को सोल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा, “गोली…. गोली…. गोली…. गोली…. गोली…. यह मोदी जी और नीतीश जी द्वारा बिहार में लाया गया महा मंगलराज है। खबरदार! अगर किसी ने इसे जंगलराज कहा तो”?

बता दें कि रविवार की शाम तेजस्वी ने बिहार में तीन दिनों के अपराध को लेकर क्राइम बुलेटिन जारी किया था और कहा था कि बिहार में छात्र हैं, शिक्षक हैं, कर्मचारी हैं, व्यापारी हैं, किसान हैं, मजदूर हैं, महिला-पुरुष हैं, बच्चे हैं-बुजुर्ग कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सत्ता संरक्षित अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। आपराधिक घटनाओं पर सरकार में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

ALSO READ

BIHAR BRIDGE COLLAPSE: बिहार के किशनगंज में फिर धंसा पुल, हजारों लोग प्रभावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here