नई दिल्ली: गायत्री वासुदेव यादव (Gayatri Vasudeva Yadav) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) में नया ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और चेयरमैन कार्यालय में रणनीतिक पहलों की कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इस बारे में जानकारी ईशा अंबानी ने साझा की है। उन्होंने बताया कि यादव पीक XV पार्टनर्स (पूर्व में सिकोइया इंडिया और एसईए) से रिलायंस में शामिल हुई हैं।
ईशा अंबानी ने क्या कहा?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि गायत्री को चेयरमैन कार्यालय में ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और ईवीपी रणनीतिक पहलों के रूप में नियुक्त किया गया है। इस भूमिका में वे चेयरमैन, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन, आकाश, अनंत, पूरी कार्यकारी समिति और मुझसे मिलकर काम करेंगी। इसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, ब्रांड की प्रभावशीलता बढ़ाना और ग्राहक केंद्रित संस्कृति को मजबूत करना है।
ईशा के भाई-बहन आकाश और अनंत भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में निदेशक हैं। उन्होंने आगे कहा कि गायत्री की नई सोच और नेतृत्व क्षमता टीमों को प्रेरित करेगी और कंपनी को सफलता व विकास की ओर आगे बढ़ने में सहायता करेगी।
रिलायंस के शेयरों में गिराव
टबुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.62% की गिरावट के साथ 1,278.05 रुपये पर बंद हुए। स्टॉक ने सुबह 1,284.95 रुपये के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।
BSE एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.42% की बढ़त हुई है, जबकि एक महीने में इसमें 2.13% की तेजी आई है। हालांकि, पिछले तीन महीनों में यह 2.14% गिरा है। बीते छह महीनों में इस स्टॉक में 11.70% की गिरावट दर्ज की गई है।
इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,608.95 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,202.10 रुपये है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 17,29,504.92 करोड़ रुपये है।




































