गढ़वा: गढ़वा जिले में एक कबाड़ की दुकान से सरकारी दस्तावेज बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। अनुमंडल परिसर के पीछे स्थित एक घर से कबाड़ चुनने वाले कुछ दस्तावेज निकालकर ले जा रहे थे। मामला सामने आते ही सभी चौंक गए। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तुरंत कबाड़ की दुकान को सील कर दिया और दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई।

एसडीएम को कैसे मिला सुराग?

गढ़वा एसडीएम के आवास के पास एक युवक कबाड़ चुनने पहुंचा था। एसडीएम ने उससे बातचीत के दौरान पूछा कि वह कबाड़ कहां बेचता है। बातचीत के दौरान एसडीएम ने युवक के ठेले में रखा सामान देखा, तो उन्हें वहां सरकारी दस्तावेज नजर आए। जब उन्होंने दस्तावेजों को ध्यान से देखा, तो पाया कि उनमें वोटर लिस्ट समेत कई अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कागजात शामिल थे। यह देख एसडीएम चौंक गए।

कबाड़ की दुकान पर छापा, भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद

एसडीएम ने तुरंत अपने गार्ड से युवक को पकड़ने के लिए कहा और फिर उसे साथ लेकर टंडवा दानरो नदी के किनारे स्थित कबाड़ की दुकान पर पहुंचे। जब दुकान की तलाशी ली गई, तो वहां बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले। इस घटना की सूचना तुरंत गढ़वा थाना प्रभारी को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कबाड़ के बीच पड़े दस्तावेज देखकर हैरान रह गए।

दुकान सील, मालिक पर होगी कानूनी कार्रवाई

एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कबाड़ की दुकान को सील करने का आदेश दिया, जिसे अनुमंडल कर्मियों ने तुरंत लागू किया। एसडीएम ने कहा कि कबाड़ की दुकान में सरकारी दस्तावेजों का मिलना गंभीर अपराध है। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी के दस्तावेज बेचना और खरीदना, दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं। फिलहाल बरामद दस्तावेजों की जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here