बेतिया: अपहरण और जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में फरार बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम और नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया एसपी ऑफिस में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है।
कुप्रवृत्तियों के बाद पिन्नू ने किया सरेंडर
बीते शनिवार को पिन्नू ने हथियार के बल पर शिवपूजन महतो का अपहरण कर लिया था और उसे स्टांप पेपर पर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए मजबूर कर दिया। बाद में शिवपूजन महतो के साथ मारपीट करने के बाद उसे छोड़ दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाने में पिन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
कुर्की के आदेश के बाद पिन्नू ने आत्मसमर्पण किया
अपहरण के मामले में बेतिया की कोर्ट ने पिन्नू के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी किया था। शनिवार सुबह बेतिया पुलिस वारंट लेकर पिन्नू के घर पहुंची और बैंड बाजा लेकर उसके घर पर इश्तेहात चस्पा कर दिया। यदि पिन्नू पुलिस या कोर्ट के सामने सरेंडर नहीं करता तो उसके घर पर बुलडोजर चलाकर कुर्की की कार्रवाई की जाती। इसी बीच, पिन्नू बेतिया एसपी के ऑफिस पहुंच गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पहले भी पुलिस से भाग चुका था पिन्नू
तीन दिन पहले भी पिन्नू बेतिया कोर्ट में सरेंडर करने गया था लेकिन पुलिस को देखकर वह वहां से भाग गया था। यह पहला मौका है जब पिन्नू के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ है। पिन्नू के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन मंत्री के भाई होने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार करने से डरती थी। मीडिया में खबरें फैलने और विपक्षी दबाव के बाद आखिरकार पिन्नू को आत्मसमर्पण करना पड़ा।
मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू के सरेंडर करने से यह मामला नया मोड़ लेता है। पुलिस और अदालत ने अब उसकी गिरफ्तारी के लिए कदम उठाए हैं और इस घटना के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई तेज हो सकती है।
पिन्नू के खिलाफ पुलिस का शिकंजा
बेतिया के शिवपूजन महतो अपहरण कांड में फरार रवि कुमार उर्फ पिन्नू के खिलाफ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। एसडीपीओ विवेक दीप की अगुवाई में बेतिया पुलिस ने पिन्नू के घर पर इश्तेहार चिपकाया। पिन्नू पर आरोप है कि उसने पिछले शनिवार को शिवपूजन महतो का अपहरण किया था और उन्हें पिस्टल की नोक पर जबरन होटल में सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
तेजस्वी यादव ने उठाई आवाज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में मंत्री के भाई के खिलाफ आवाज उठाई थी। शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी, इसके बाद से पिन्नू फरार चल रहा था। तीन दिन पहले पिन्नू कोर्ट में सरेंडर करने आया था, लेकिन पुलिस को देखकर वह वहां से भाग गया था। पुलिस पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस की किरकिरी के बाद कुर्की का आदेश
बेतिया पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का आदेश प्राप्त किया। इसके बाद आज सुबह बेतिया पुलिस ने पिन्नू के घर पर बैंड बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने न सिर्फ उनके घर, बल्कि जीडी गोयनका स्कूल पर भी इश्तेहार चिपकाया। बता दें कि जिस पिस्टल और काली कार से पिन्नू ने शिवपूजन महतो का अपहरण किया था, वह उसकी पत्नी के नाम पर है। पिन्नू की पत्नी जीडी गोयनका स्कूल की डायरेक्टर हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है।
बेतिया पुलिस ने अब तक पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन वह अभी तक फरार है। पुलिस का इश्तेहार चिपकाने और कुर्की की कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि पिन्नू जल्द सरेंडर करेगा या पकड़ा जाएगा।
ALSO READ