NEET Paper Leak
NEET Paper Leak

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नीट पेपर लीक मामले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आई हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं. इसके आगे उन्होंने हाल के दिनों में लीक हुए पेपर का जिक्र करते हुए भी मोदी सरकार को घेरा. प्रियंका ने लिखा, “NEET-UG पेपर लीक, NEET पीजी पेपर रद्द, यूजीसी नेट परीक्षा रद्द और फिर सीएसआईआर NET रद्द…. आज ये देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है.”

अयोग्य हाथों में देश की शिक्षा सौंपने का आरोप

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी राज में पूरा शैक्षणिक ढांचा माफिया और भ्रष्ट लोगों के हवाले कर दिया गया है. देश की शिक्षा और बच्चों के भविष्य को लालची और चापलूस अयोग्य लोगों के हाथों में सौंपने की राजनीतिक जिद और अहंकार के कारण पेपर लीक, परीक्षाएँ रद्द करना, कैंपस शिक्षा रद्द करना और राजनीतिक गुंडागर्दी हुई है जो हमारी शिक्षा प्रणाली की पहचान बन गई है। स्थिति यहां तक ​​पहुंच गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती है.

पीएम मोदी को बताया मजबूर

प्रियंका यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा, “आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है. देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं.

ALSO READ

आज होने वाला NEET-PG का एंट्रेंस एग्जाम स्थगित, जल्द होगा नई तारीख का एलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here