नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के बीच देश के 13 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव होंगे। 15 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने इन उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की थी, लेकिन अब आयोग ने यूपी सहित तीन राज्यों में वोटिंग की तिथियों में परिवर्तन किया है।

पहले इन राज्यों में 13 नवंबर को वोटिंग तय थी

पहले इन राज्यों में 13 नवंबर को वोटिंग तय थी, लेकिन बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों के अनुरोध पर आयोग ने तारीखें बदली हैं। अब उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में वोटिंग 13 के बजाय 20 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। त्योहारों के मद्देनजर यूपी और अन्य राज्यों में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है।

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए किया बदलाव

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल और अन्य दलों ने मतदान प्रतिशत घटने की आशंका जताते हुए आयोग से तारीखें बदलने की मांग की थी। इस पर विचार करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है, हालांकि मतगणना की तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here