पटना: बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में नीतीश कुमार (सीएम नीतीश कुमार) भी जनसभाएं करेंगे। एनडीए (बिहार एनडीए) उनके चुनावी कार्यक्रम की योजना बना रहा है। जदयू के अन्य वरिष्ठ नेता भी प्रचार में शामिल होंगे।
बेलागंज समेत सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एक या दो सभाएं
चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान, केवल बेलागंज सीट (बेलागंज चुनाव) पर जदयू का प्रत्याशी है। जदयू ने वहां से पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी (मनोरमा देवी) को उम्मीदवार बनाया है।
अन्य तीन सीटों पर एनडीए के अन्य घटक दलों के उम्मीदवार हैं। तरारी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि इमामगंज की सीट हम को मिली है। नीतीश कुमार सभी चार सीटों पर प्रचार करेंगे।
एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार की योजना
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों में अपनी सभा को संबोधित कर सकते हैं। बेलागंज में उनकी सभा के दिन, वह इमामगंज में भी सभा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मुख्यमंत्री की सभा में शामिल हो सकते हैं। जिस दिन मुख्यमंत्री तरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए सभा करेंगे, उसी दिन वह रामगढ़ में भी संबोधित करेंगे।
राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। संभावना है कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी कुछ सभाओं में शामिल होंगे।
चार में दो एनडीए उम्मीदवारों की पहली चुनावी पारी
इन चार विधानसभा क्षेत्रों में दो स्थानों पर एनडीए के उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। बेलागंज से चुनाव लड़ रही मनोरमा देवी जदयू की पूर्व विधान पार्षद हैं।
2020 के चुनाव में जदयू ने उन्हें अतरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। वहीं, तरारी से भाजपा के उम्मीदवार विशाल प्रशांत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इमामगंज से दीपा मांझी भी पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग ले रही हैं।

































