pappu yadav
pappu yadav

पटना: एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही मुंबई के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के घरों के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

पप्पू यादव ने कहा

पप्पू यादव ने सिद्दीकी की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज का माहौल है। पप्पू यादव ने चेतावनी दी कि यदि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक प्रभावशाली नेता की सुरक्षा नहीं हो पा रही, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी?

उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति शर्मनाक है, जहां एक अपराधी जेल से बाहर रहकर चुनौती दे रहा है और लोगों की हत्या कर रहा है। मूसेवाला और करणी सेना के मुखिया की हत्या के बाद अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या कर दी गई। पप्पू यादव ने चेतावनी दी कि यदि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here