पटना: पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने पिता स्व. चंद्र नारायण प्रसाद की श्रद्धांजलि सभा के बाद बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सक्रियता दिखाई। 29 सितंबर को आयोजित इस सभा में राज्यभर से लोगों ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि सभा के बाद, पप्पू यादव बुलेट बाइक से बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचे। उन्होंने दरभंगा में महिलाओं को 500 रुपये की गड्डी बांटकर आर्थिक सहायता की। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इसके अलावा, सहरसा के मेहसी प्रखंड के बिरगांव में भी पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावितों की सहायता की। उन्होंने अपनी कार से वहां पहुंचकर लोगों की मदद की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचेन शुरू करने हेतु 500 रुपये दिए और 50,000 रुपये देकर खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने की बात कही।
पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों की स्थिति पर चिंता जताते हुए नीतीश सरकार की लापरवाही की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्याएं गंभीर हैं और सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिल रही है। इस दौरान लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी साफ देखी गई।
































