पटना: प्रदेश में कमजोर होते मानसून का असर उत्तर बिहार के मौसम पर पड़ने लगा है. अगले तीन-चार दिनों में बारिश की संभावना कम है। ऐसे में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा. इस संबंध में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक आंशिक रूप से मध्यम बादल छाए रहेंगे। अगले चार से पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हवा का तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस. इस अवधि के दौरान पूर्वा घटित होगी। इसकी गति 15 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
जारी रहेगी गर्मी और उमस
वरीय मौसम विज्ञानी डा. ए सत्तार ने कहा, ‘मानसून कमजोर होने से बारिश की संभावना कम हो गई है।’ इसके कारण हवा में अभी भी उमस और गर्मी बनी हुई है। कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है. दूसरी ओर शुक्रवार को उमस भरी गर्मी से बेचैनी रही। धूप की तेजी की वजह से त्वचा के जलन का एहसास हो रहा था। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट को पार करने के समय में इंतजार में खड़े लोग गर्मी और उमस से त्रस्त नजर आए।
किसानों को जारी किया गया सुझाव
वहीं, किसानों को मौसम विभाग के प्रस्ताव में कहा गया है कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बहुत कम है. ऐसे में किसानों को निचले खेतों में धान की रोपाई करनी चाहिए. अरहर, मिर्च और प्याज लगाने का भी यह सबसे अच्छा समय है। साल का यह समय आम, लीची और केले की रोपाई के लिए अच्छा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
ALSO READ